मेरा देश बदल रहा है. ये सिर्फ सुना था. लेकिन अब देखने को मिल रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में अगर पिछले एक दशक की बात की जाए तो उसमें पूरे देश ने तो विकास किया ही है साथ ही राजस्थान भी इसमें पीछे नहीं है. गुणवत्तापूर्ण और बेहतर शिक्षा का परिणाम है की अब देश में उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों की संख्या पहली बार 4 करोड़ के पार पहुंच गई है. शिक्षा मंत्रालय की हायर एज्युकेशन रिपोर्ट में ये सुखद तस्वीर सामने आई है.
राजस्थान में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय
शिक्षा मंत्रालय की हायर एज्युकेशन की रिपोर्ट की अगर बात की जा तो देश में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज के मामले में राजस्थान ने पहले स्थान प्राप्त किया है. राजस्थान में 52 निजी यूनिवर्सिटीज के साथ ही कुल 92 विश्वविद्यालय हैं. इसके साथ ही 671 कॉलेज के साथ जयपुर दूसरे स्थान पर है. इसके साथ ही राजस्थान का सीकर जिला भी 308 कॉलेज के साथ इस सूची में 10वें नम्बर पर है.
7.5 फीसदी बढ़ी विद्यार्थियों की संख्या
भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों का नामांकन 4 करोड़ के पार पहुंच चुका है. शिक्षा मंत्रालय की ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एज्युकेशन 2020-21 रिपोर्ट के मुताबिक देश में उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 4.14 करोड़ पहुंच चुकी है. सत्र 2019-20 में ये नामांकन 3.85 करोड़ था. दोनों सत्र की तुलना में नामांकन का आंकड़ा 7.5 फीसदी बढ़ा है.
देश के 32 फीसदी कॉलेज सिर्फ 50 जिलों में
देश में अगर कॉलेजों की संख्या की बात की जाए तो देश के 50 जिलों में ही 32 फीसदी से ज्यादा कॉलेज हैं. सबसे ज्यादा कॉलेज 1058 के साथ बेंगलुरु पहले स्थान पर काबिज है. तो वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर 671 कॉलेजों के साथ दूसरे नम्बर पर है. तीसरे नम्बर पर हैदराबाद 488 कॉलेज, चौथे नम्बर पर पुणे 466 कॉलेज, पांचवें नम्बर पर प्रयागराज 374 कॉलेज, छठे नम्बर पर रंगारेड्डी 345 कॉलेज, 7वें नम्बर पर भोपाल 327 कॉलेज, 8वें नम्बर पर नागपुर 318 कॉलेज, 9वें नम्बर पर गाजीपुर 316 कॉलेज, और 10वें नम्बर पर सीकर 308 कॉलेज के साथ काबिज है.