शरद पुरोहित, जयपुर। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन 14 सितंबर, शनिवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर एक विशेष मीडिया सेमिनार का आयोजन कर रहा है। यह सेमिनार राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य मीडिया में हिंदी भाषा के शुद्ध उपयोग और बदलते मीडिया परिवेश पर चर्चा करना है।
प्रसिद्ध व्यंग्यकार और वरिष्ठ पत्रकार होंगे मुख्य अतिथि
उद्घाटन सत्र में प्रमुख साहित्यकार और व्यंग्यकार यशवंत व्यास, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोडा, और आईएमसी प्रोफेसर संगीता प्रणवेंद्र शामिल होंगी। सेमिनार संयोजक प्रमोद शर्मा के अनुसार, इस सत्र में विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के शुद्ध उपयोग के महत्व से परिचित कराया जाएगा और इसके साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों पर भी चर्चा होगी।
मीडिया में एआई का उपयोग
अगले सत्रों में मीडिया में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग और इसके साथ आने वाले नए अवसरों पर विशेषज्ञ अपनी राय साझा करेंगे। कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से कैसे पत्रकारिता और मीडिया को और प्रभावी बनाया जा सकता है, इस पर गहन चर्चा होगी।
ऑनलाइन प्लेटफार्म से कई विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी होंगे शामिल
ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर इस तरह के सेमिनार और परिचर्चाएं आयोजित की जाती हैं, जो मीडिया विद्यार्थियों और नवोदित पत्रकारों को नए कौशल सीखने और वर्तमान पत्रकारिता की चुनौतियों से निपटने का अवसर प्रदान करती हैं। इस सेमिनार में देशभर के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे, जिनमें मणिपाल विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, जेएनयू और वनस्थली विद्यापीठ शामिल हैं।