Homeभारतराजस्थानजैसाण शक्ति नवाचार के तहत नगर परिषद जैसलमेर में 110 महिला सफाई...

जैसाण शक्ति नवाचार के तहत नगर परिषद जैसलमेर में 110 महिला सफाई कर्मचारियों की हिमोग्लोबिन जांच

- Advertisement -spot_img

जैसलमेर। जिला कलेक्टर टीना डाबी के नवाचार जैसाण शक्ति यानि लेडिज फर्स्ट के तहत बुधवार को हिमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिषद सभागार में इस चिकित्सा शिविर में 110 सफाई कर्मियों के स्वास्थय की जांच की गई। महिला सफाई कर्मियों ने भी उत्साह से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। टीना डाबी ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को सशक्त करने के लिए ही चलाया गया है। आने वाले दिनों में इसमें ओर भी नवाचार किए जाएंगे।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने सफाई कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला कलक्टर ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य को लेकर जो नवाचार शुरू किया है, उसी कड़ी में आज महिला सफाई कर्मचारियों की हिमोग्लोबिन की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि इस जांच के दौरान जिन महिलाओं में खून की कमी पाई जाएगी उनको आगे चिकित्सा परामर्श दिया जाकर आवश्यक उपचार किया जायेगा। शिविर में मेल नर्स नरेन्द्र कुमार एवं नर्स निर्मला ने महिलाओं की हिमोग्लोबिन की जांच की एवं रक्तचाप की भी जांच की।

जिला कलक्टर की पहल पर कल प्रदेशभर में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। अब यह अभियान जिलेभर में चल रहा है। जिसमें एक भी महिला स्वास्थ्य जांच से वंचित नहीं रह पाएगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here