Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानभारी बारिश से राजस्थान का बड़ा हिस्सा हुआ तरबतर, इस बांध के...

भारी बारिश से राजस्थान का बड़ा हिस्सा हुआ तरबतर, इस बांध के खोले गए तीन गेट

चौक टीम, जयपुर। करौली जिला मुख्यालय सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। करौली जिला मुख्यालय पर महज 3 घंटे में 6 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश के चलते मुख्य रास्ते दरिया बन गए हैं और कॉलानियां जलमग्न हैं। वहीं हिण्डौन सिटी क्षेत्र में पिछले कई घंटे से झमाझम बारिश का दौर जारी है। हिंडौन शहर सहित क्षेत्र में हर जगह पानी ही पानी हुआ। हर जगह की सड़क बारिश के कारण जलमग्न हुई।

बता दें कई कॉलोनियों में घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं, तो कई जगह दीवार ढह गई। ऐसे में जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ गई और तीन गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी निकासी की जा रही है।

हिंडौन में बने बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन में भारी बारिश के बाद जल भराव से बुरे हालात हो गए हैं। मुख्य बाजार तक में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है जिसके चलते घर, दुकान और मोहल्ले में भी तीन से चार फीट तक पानी ही नजर आ रहा है। हिंडौन जिले के लोगों ने 1982 के बाद पहली बार जल भराव की ऐसी हालत देखी थी। कहा जा रहा है कि हिंडौन के पास के गांव में स्थित एक अस्थाई बांध के टूट जाने के कारण उसका सारा पानी शहर में आ गया और भारी बारिश के चलते यह लोगों की परेशानियों का सबसे बड़ा कारण भी बन गया।

हिंडौन जिले में हुई भारी बारिश और तेज बहाव से आए पानी के चलते सब जेल, पुलिस थाना यहां तक की अस्पताल डिस्पेंसरी और स्कूलों तक में पानी ही अपनी नजर आ रहा है। दुकानों में रखें समान डूब चुके हैं और यहां पर पानी निकासी की विफलता को लेकर सारा मंजर खुद ब खुद अपनी कहानी बयां कर रहा है।

पांचना बांध के खोले गए तीन गेट

करौली के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी है। पांचना बांध के तीन गेट खोलकर 4000 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है। अब पांचना बांध का जल स्तर 257.30 मीटर हुआ। पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। पूर्व में 1 अगस्त को बांध का जलस्तर 258.35 मीटर होने पर गेट खोले गए थे। 5 अगस्त को 256.80 मीटर जलस्तर पर जल निकासी रोकी गई थी। बांध का जलस्तर 258.25 मीटर होने पर फिर बांध के गेट खोले गए हैं। जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता, AEN वीर सिंह जाटव, JEN भवानी सिंह और JEN सुदेश गुर्जर बांध पर नजर रखे बनाए हुए हैं।