Homeभारतराजस्थानभारी बारिश से जयपुर सहित कई शहरों में मचा हाहाकार, कई इलाके...

भारी बारिश से जयपुर सहित कई शहरों में मचा हाहाकार, कई इलाके जलमग्न; विश्वकर्मा में बेसमेंट में डूबने से तीन की मौत

राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है। लगातार बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया है और ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है। वहीं, जयपुर के पॉश इलाकों में भी एक-दो फीट तक पानी जमा हो गया है। वहीं, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल एक के बाहर गुरुवार सुबह तेज बारिश के कारण पानी भर गया।

विश्वकर्मा में बेसमेंट में डूबने से तीन की मौत

जयपुर के वीकेआई थाना क्षेत्र में एक घर में करीब 12 फीट पानी भर गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में तीन बच्चे और उनके पिता रहते हैं। पानी भरने के बाद चारों का कुछ पता नहीं है। बताया जा रहा है कि दो बच्चों सहित तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्रशासन को सूचना के बाद गुरुवार सुबह करीब 4.30 बजे से सिविल डिफेंस की टीम परिवार को ढूंढने में लगी है।

जयपुर में 4 घंटे से लगातार बारिश

राजधानी जयपुर में कई दिनों बाद हुई तेज बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। सिविल लाइंस, 22 गोदाम, महेश नगर, टोंक रोड जैसे एरिया में घरों व दुकानों में पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुली है, लेकिन सड़कें पूरी तरह से जलमग्न है। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे से हो रही तेज बरसात के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शहर की सड़कों पर सुबह-सुबह ट्रैफिक काफी कम है। ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई एरिया में बड़े वाहन भी फंस गए हैं। जयपुर में बुधवार शाम को भी करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई थी। वहीं, रातभर रुक-रुककर हल्की बरसात होती रही।

वहीं, बीते कई दिनों से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भी शहर के हालात भयावह हो गए हैं। जगह-जगह कूड़े का ढेर होने के कारण जलजमाव अधिक है। करतारपुरा नाले में भी उफान है। वहीं, अजमेर रोड व सीकर रोड पर भी पानी भरने से खतरा बढ़ गया है। जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर भी पानी भरने से पैसेंजर्स को परेशानी हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

अलवर के बानसूर में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बरसात अलवर के बानसूर एरिया में 65MM दर्ज हुई। धौलपुर के राजाखेड़ा में 50, सैंपऊ में 19, हनुमानगढ़ के पल्लू में 25, सवाई माधोपुर के खंडार में 35, गंगानगर के अनूपगढ़ में 21, भीलवाड़ा के रायपुर में 38 और जालोर के सांचौर में 18MM बरसात दर्ज हुई।

सीकर में भी तेज बारिश से बिगड़े हालात

सीकर में सुबह 4:30 बजे से 5:30 तक कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। 5:30 बजे बाद में भी यहां रिमझिम बारिश का दौर जारी है। नवलगढ़ रोड पर भी करीब 2 फीट से ज्यादा पानी है। यहां नवलगढ़ बस स्टैंड के सामने एक गाड़ी भी पानी में कई देर से फंसी हुई है। वहीं ट्रैफिक को पूरी तरह से इस रास्ते पर बंद कर दिया गया है।

3 दिन बाद बनेगा नया सिस्टम

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान में अगले तीन-चार दिन मानसून इसी तरह रहेगा। 3 अगस्त के बाद एक नया सिस्टम डेवलप होने की संभावना है, जिसके बाद राज्य में मानसून की बारिश तेज होने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here