Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeWeatherराजस्थान में भारी बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 27 से ज्यादा...

राजस्थान में भारी बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 27 से ज्यादा लोगों की मौत; कई जिलों में स्कूल बंद

चौक टीम, जयपुर। सोमवार सुबह राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लगातार बारिश का दौर जारी है। जयपुर में काले बादलों के बीच रुक-रुक कर बरसात हो रही है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया। सुबह साढ़े 8 बजे तक यहां 135 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों के लिए यहां रुक-रुककर तेज वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान है।

कानोता बांध में डूबने से पांच की मौत

बता दें बारिश के चलते प्रदेशभर में कई हादसे के मामले सामने आए हैं। राजधानी जयपुर के निकट कानोता बांध में भी पानी की आवक होने से चादर चल रही है। बीते रविवार के दिन अवकाश होने की वजह लोगों की भारी भीड़ कानोता बांध पर चल रही चादर को देखने के लिए उमड़ पड़ी। इसी बीच बांध पर घूमने आए 5 युवक बांध के पानी में बह गए। पानी में डूबने की वजह से पांचों युवक की मौत हो गई। करीब 6 घंटे के रेक्स्यू के बाद पांचों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

पांचों युवकों के शव को SMS अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों में हर्ष नागौरा उम्र 20, अजय माहोर उम्र 22 , हरकेश मीना उम्र 24 वर्ष , विवेक माहोर उम्र 22 वर्ष विनय मीना उम्र 22 वर्ष शामिल हैं। मृतकों तीन युवक शास्त्रीनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि एक दादी का फाटक और एक नाई की थड़ी के रहने वाले थे।

भरतपुर के बयाना में सात की मौत, करौली में एक

भरतपुर संभाग में बारिश के चलते करौली, हिंडोन, गंगापुरसिटी, धौलपुर, भरतपुर और सवाईमाधोपुर में हालात बिगड़ गए हैं। भरतपुर के बयाना में सात बच्चों, करौली में पिता-पुत्र और सवाईमाधोपुर में एक युवक की मौत की पुष्टि कर दी गई है। करौली में लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के साथ नागरिक सुरक्षा टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है।

झुंझुनू में तीन युवकों की मौत

वहीं भरतपुर में बयाना उपखंड के गांव फरसो के पास हुए बाणगंगा नदी के किनारे पानी के बहाव से पोखर की पाल टूटने पर डूबने से सात बच्चों की मौर हो गई। झुंझुनू के सिंघाना थाना क्षेत्र के महाराष् गांव में रविवार शाम को माता के मंदिर के पास बने तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई।

चार जिलों में स्कूल बंद

इस बीच मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी राजस्थान के विभिन्न जिलों में जोरदार बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। IMD ने पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जयपुर के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा भरतपुर, दौसा और सवाईमाधोपुर जिले में भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।