चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के अधिकांश हिस्से में बादल छाए हुए है। बादलों की लुकाछिपी जारी है। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। शनिवार को धौलपुर, भरतपुर में 6 इंच तक बरसात हुई। इनके अलावा बीकानेर, नागौर, चूरू में भी जमकर बारिश हुई। जयपुर में देर शाम तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर में जमकर बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 तीन तक प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। बता दें मानसून ने राज्य के दो तिहाई हिस्से को कवर कर लिया है। मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होते हुए गुजर रही है। प्रदेश में शनिवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर समेत कई हिस्सों में तेज बरसात का दौर चला। कई जगह नदी-नाले बह निकले।
प्रदेश में मानसून आने के बाद भी बारिश को तरस रहे शहर को शनिवार दोपहर बाद बादलों ने पूरा परभिगो दिया। दोपहर बाद चार बजे पूरे शहर में अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ। लगातार 30 मिनट तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर जगह- जगह पानी भर गया। मौसम केन्द्र ने राजस्थान के 14 जिलों को लेकर मानसून के प्रभावी होने का आसार जताया है। अगले चार दिन में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर धौलपुर और जयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के बांधों में भी पानी की लगातार आवक बन रही है। बीते 24 घंटों में बांधों में करीब 3 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। करीब 180 बांधों इस समय लगभग भर चुके हैं। हालांकि अभी भी 507 बांध पूरी तरह खाली हैं। लेकिन अच्छी वर्षा होने से अब बांधों में पानी की आवक शुरू होने लगी है।