चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में सुस्त पड़े मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। जयपुर सहित तमाम जिलों में सुबह से ही कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का सिलसिला चल रहा है। कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे परेशानी हो रही है। सीकर में रेलवे पटरियां पानी में डूब गईं। दुकानों में पानी भरने लगा है। तीन से चार फीट तक सड़कों पर पानी भर गया है।
इससे पहले बुधवार देर शाम जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश हुई थी। अलवर के बहरोड़ में 80MM से ज्यादा पानी बरसा। बहरोड़ के गांव गुंती में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत हो गई। वहीं, जयपुर में बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद न्यू सांगानेर रोड, झोटवाड़ा सहित कई एरिया में सड़क धंस गईं।
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज (गुरुवार) और कल (शुक्रवार) आंधी-बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ट्रफ लाइन उत्तरी-पूर्वी राजस्थान की तरफ शिफ्ट हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चुरू से होकर गुजर रही है। उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
बता दें प्रदेश में दो दिन मानसून एक्टिव रहेगा। पिछले 24 घंटे में जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, टोंक, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, नागौर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हुई।