Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानराजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी! इन जिलों में नदी-नाले उफान...

राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी! इन जिलों में नदी-नाले उफान पर; उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमजन से की ये अपील

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में कई दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण बीते गुरूवार को जयपुर, बीकानेर, बूंदी सहित कई इलाकों में जल भराव से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। वहीं बारां, टोंक, नागौर और जयपुर ग्रामीण में भी तेज बरसात से नदी नाले उफान पर रहे और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

दरअसल, मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान जयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों में तेज बारिश के आसार रहेंगे। 17-18 अगस्त से भारी बारिश का दौर थमने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त से फिर भारी बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी।

मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

मौसम विभाग, जयपुर के मुताबिक प्रदेश में साइक्लोनिक सिस्टम फिलहाल उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। जबकि मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर के ऊपर से गुजर रही है। सिस्टम के इस असर से शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। 17 अगस्त से हालांकि बारिश का दौरा सुस्त पड़ जाएगा, लेकिन बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में राखी तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इन क्षेत्रों में माध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना रहेगी।

वहीं, बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज भी हुई, तो पश्चिमी राजस्थान की कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली। सबसे अधिक बारिश जयपुर में 150.0 मिमी दर्ज की गई। पूरे मानसून सीजन में राज्य में औसत बरसात 415 MM होती है, जबकि इस सीजन में 1 जून से 14 अगस्त तक ही 416MM बरसात हो गई है।

इस बार मानसून सबसे ज्यादा जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग पर मेहरबान रहा। वहीं उदयपुर संभाग में इस बार औसत के मुकाबले कम बरसात देखने को मिली।

दीया कुमारी ने की ये अपील

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि- प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट (बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर) और येलो अलर्ट (जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, राजसमन्द, जालौर, सिरोही, भरतपुर, बाडमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक) की चेतावनी जारी की है।

मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है :

  • बरसात के मौसम में सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें और एक दूसरे की मदद करें
  • जलाशयों व जलभराव के क्षेत्रों से दूर रहें
  • बिजली के पोल व तारों से दूरी बनाए रखें
  • अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से‌ बाहर निकलें
  • पेड़ों के नीचे शरण न लें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें

मैं प्रभु श्रीराम जी से आप सभी प्रदेशवासियों के कुशल व मंगलमय जीवन की कामना करती हूँ।