Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानराजस्थान में आज इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी,...

राजस्थान में आज इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, टोंक में सबसे ज्यादा मेहरबान हुए मेघ; 4 जिलों में हुई स्कूलों की छुट्टी

चौक टीम, जयपुर। प्रदेश में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जलभराव होने से लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए है। प्रदेश के करौली जिले में बाढ़ जैसे हालात है। बुधवार को दौसा, करौली, जोधपुर शहरी और जोधपुर ग्रामीण जिले में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जहां-जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहां भी स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के नागौर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, दौसा, जयपुर, अलवर और भरतपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 15 अगस्त के लिए अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश की राजधानी जयपुर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली थी। लेकिन मंगलवार को जयपुर में दिन में हल्की धूप निकली। जिससे कुछ समय के लिए उमस भी रही। वहीं मंगलवार को बारिश का दौर थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

कल करौली-भरतपुर में लिया था जायजा

बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने करौली, दौसा, भरतपुर में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया था। मुख्यमंत्री ने लवाण-राहुवास-निर्झरना-लालसोट, दौसा-सपोटरा, करौली, हिण्डौन सिटी, करौली-महरावर-समोगर-धुरैरी-महुआली-नहरौली-थाना डांग-चहल-सिंघाडा-सीदपुर, जिला भरतपुर, पुराबाई खेडा- नदी गांव, जिला भरतपुर का हैलीकॉप्टर से हवाई सर्वे किया।

इस दौरान सीएम ने राजकीय महाविद्यालय करौली में बने सेफ हाउस में अधिकारियों से भी चर्चा की। सीएम ने अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्र से पानी निकालने का प्रबंध करने और पानी निकासी के क्षेत्र में आ रही बाधाओं को दूर कर स्थाई समाधान कराने के निर्देश दिए है।