Health: वैक्सिंग की रेडनेस से हो परेशान, अपनाए यह उपाय…

Health: आज हम बात करेंगे लड़कियों की सबसे पहली टेंशन की.. जो है वैक्सिंग । जी हां, लड़कियां अपनी ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं। महंगे से महंगे पार्लर में जाने से लेकर आइब्रो बनवाना, क्लीनअप लेना, चेहरे की मसाज कराना और बहुत कुछ आज के समय में महिलाओं की जरूरत बन गया है। खूबसूरती की इस परिभाषा में वैक्सिंग भी एक अहम हिस्सा है जिससे न केवल शरीर के अनचाहे बाल दूर होते हैं बल्कि एक तरह से कहा जाए तो शरीर की सफाई भी हो जाती है। Health

कई बार तो ये रैशेज और दाने एक दो दिन में ही ठीक हो जाते हैं

मगर कई बार वैक्स कराने के बाद स्क‍ि‍न पर दाने उभर आते हैं। कई बार तो ये रैशेज और दाने एक दो दिन में ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन कई बार इन्हें सही होने में अच्छा खासा समय लग जाता है; जिससे कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। कइयों का कहना तो यहां तक है कि इन दानों में दर्द तो नहीं होता, लेकिन इनमें खुजली जरूर होती है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही सिचुएशन से गुजरती हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिससे आपकी यह परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी। Health

Also See: Health: सर्दी की शुरुआत, बच्चों का रखे खास ख्याल

वैक्सिंग के दौरान उन्हें खींचकर बाहर निकाला जाता है

स्किन में रोमछिद्र होने के कारण हमारे शरीर के बाल इनकी जड़ में होते हैं। वैक्सिंग के दौरान उन्हें खींचकर बाहर निकाला जाता है, जिस कारण स्किन पर जोर पड़ता है। ऐसे में सबसे पहले स्किन पर सूजन आने लगती है। यह सूजन एक या दो दिन तक रहे तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर इससे ज्यादा वक्त तक रहे तो यह चिंता का विषय है। ऐसे में कई बार ये छिद्र संक्रमित हो जाते हैं, जिससे त्वचा पर लाल या सफेद रंग के पानी वाले दाने निकल आते हैं। Health

नारियल का तेल सबसे कारगर

इन सबसे बचने के लिए महिलाये इन् पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट लगाते है जो बिलकुल भी सही नहीं है हमें जितना कम हो सके उतना कम केमिकल्स का यूज़ करना चाहिए। साथ ही हमेशा घरेलु उपचार की कोशिश करे जैसे एलोवेरा जेल सबसे फायदेमंद इसे आप हमेशा रात में लगा कर सोये और अगर कही जलन हो तो उसपर भी आप इसका प्रयोग कर सकते है। साथ ही नारियल का तेल सबसे कारगर है। यह सूजन को दूर कर लाल हुई त्वचा को राहत पहुंचाता है। सबसे जरुरी की धुप से अपनी स्किन को बचाये क्यूंकि ये वैक्सिंग के बाद धुप के डायरेक्ट कांटेक्ट में आकर आपको नुकसान पंहुचा सकती है इसलिए अपनी सुंदरता को बरकरार रखे पर सावधानियों के साथ. Health

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.