Health: गर्मी हो या सर्दी चेहरे का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। मौसम का सबसे ज्यादा साइड इफेक्ट चेहरे पर ही दिखता है। रोजाना बाहर निकलने वाले लोगों के लिए तो सबसे ज्यादा समस्या होती है। बाहर की धूल मिट्टी हर रोज चेहरे में जम जाती है और इससे चेहरे में कई तरह की प्रॉब्लम जैसे स्किन टैनिंग, पिंपल चेहरे में दाग, धब्बे व कालेपन होने लगता है। Health
ज्यादातर लोग पार्लर जाकर स्क्रब करवाते हैं
ऐसे में स्क्रब करके चेहरे की धूल मिट्टी को दूर किया जा सकता है और चेहरे की चमक को वापस लाया जा सकता है। ज्यादातर लोग पार्लर जाकर स्क्रब करवाते हैं, लेकिन घर पर भी कुछ चीजों की मदद से अच्छा और घरेलू फेस स्क्रब किया जा सकता है। घर पर आप नेचुरल तरीके से स्क्रब बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है। इसका स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। Health
Also See: Health: वैक्सिंग की रेडनेस से हो परेशान, अपनाए यह उपाय…
शहद में नींबू मिलाकर फेसस्क्रब कर सकते है
आइए जानते हैं घर पर स्क्रब करने का तरीका है जैसे आप शहद में नींबू मिलाकर फेसस्क्रब कर सकते है। शहद हमारी त्वचा के लिए लाभकारी होता है। यह फेस के लिए एंटी एजिंग का काम करता हैं और चेहरे से झाइयां व झुर्रियों को दूर करता है। शहद का फेस स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच दरदरी पीसी हुई चीनी व कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर मिश्रण बना लें। Health
स्क्रबिंग से त्वचा में मौजूद गंदगी साफ हो जाती है
फिर इसे हल्का हल्का फेस पर स्क्रब करें। साथ ही आप आटे के चोकर से स्क्रब भी बना सकते है ,चावल का आटा भी काफी फायदेमंद रहता है। साथ ही आपको अगर इसके फायदे बताये तो स्क्रबिंग से त्वचा में मौजूद गंदगी साफ हो जाती है । इससे त्वचा फ्रेश और खिलीखिली दिख सकती है। ऐसे में त्वचा का रंग साफ करने के घरेलू उपाय में स्क्रबिंग को शामिल करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इतना ही नहीं ये डेड स्किन और फ्लेक्स को हटाता है : स्किन में मौजूद मृत कोशिकाओं को हटाने में भी स्क्रब कारगर साबित हो सकता है। इसलिए हमेशा हफ्ते में 2 से 3 बार स्क्रब करले ताकि आपकी स्किन हमेशा हेअल्थी रहे। Health