चुनावी दंगल शुरू हो गया है और इस चुनावी माहौल में हर कोई अपनी सरकार लाने का पूरा पूरा प्रयास कर रहा है। हाल ही में काग्रेस और भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी एक अलग ही फ्रंट पार्टी बनाने का फैसला किया है।
इस बार चुनाव का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ सा नजर आ रहा है। जहां कांग्रेस अपनी सरकार को लाने के लिए हर एक प्रयास को करते हुए नजर आ रहीं है क्योकि पिछली बार महज एक सीट पर खाता खोल सकी कांग्रेस के पास इस बार खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है। वहीं भाजपा सरकार के लिए भी ये चुनावी दंगल इतना आसान नहीं होगा, जितना बड़ा उनका नाम है।
इसी बीच काग्रेस-भाजपा को करारा जवाब देते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर तीसरे मोर्चे के समर्थन में सरकार बनाने की नौबत आई तो उनकी पार्टी भाजपा-कांग्रेस को समर्थन देने की जगह दोबारा चुनाव कराने को समर्थन देने की मांग करेगी। इसी बीच उन्होंने बताया कि 25 प्रतिशत से ज्यादा सीटें उन्हीं के सहयोगीयों को मिल रही है। इस तरह उन्होंने बताया कि जब भाजपा- काग्रेस में से किसी की भी सरकार नहीं होगी तो इससे राजनीति गंदगी जरूर साफ होगी।
आपको बता दें कि हाल ही में बेनीवाल ने बुधवार को कोटपूतली, नीम का थाना, सीकर व झुंझुनूं जाकर प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं व रोड शो में कई बातों को कहा जो कि उनकी पार्टी को लोगों का समर्थन देने के लिए काफी था।
इन सभाओं में उन्होेंने बेरोजगार युवा और किसान, बिजली को लेकर भी कई वादों को पूरा करने की बात की, साथ ही बेरोजगार युवाओं को 10 हजार रूपए पेंशन देने का वादा भी किया।
छह सभाएं और रोड शो करके बनाया माहौल:
इस जनसभा के दौरान कई हजार लोगो की भीड़ नजर आ रहीं थी। बेनीवाल लगभग सभी जगहों पर हेलिकाॅप्टर से पहुंचे और रोड शो करते हुए लोगों के बीच छाए हुए नजर आए। इसी बीच उन्होंने हर समाज केे देवी देवाताओं के नारे लगाते हुए और अपने प्रत्याशियों की गलती के लिए माफी मांगते हुए उन्होनें अपने वादों के बारें में बातचीत की।