राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर तीखा हमला बोला और मंत्रियों को बेलगाम करार दिया।
“राजस्थान सरकार के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं”
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं और सरकार का कोई ठोस वजूद नहीं रह गया है।
“अनीता हत्याकांड में बड़े नाम शामिल”
हनुमान बेनीवाल ने अनीता हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस हत्या के पीछे सफेदपोश लोग भी हो सकते हैं, जिनकी संलिप्तता जल्द उजागर होगी।
“कांग्रेस ने विधानसभा गतिरोध से जनता के पैसे बर्बाद किए”
राजस्थान विधानसभा में हाल ही में चले गतिरोध पर हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा –
“अगर कांग्रेस को माफी मांगनी ही थी, तो सात दिन तक विधानसभा क्यों रोकी? इससे जनता के पैसे की बर्बादी हुई है।”
“किरोड़ी मीणा आरएलपी में आएं, हमारे दरवाजे खुले हैं”
भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बेनीवाल ने कहा –
“अगर वे भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं, तो आरएलपी में आकर जनता के मुद्दों पर लड़ें।” उन्होंने कहा कि आरएलपी के दरवाजे किरोड़ी मीणा के लिए खुले हैं और दोनों ने पहले भी कई लड़ाइयां साथ लड़ी हैं।
बेनीवाल का सरकार पर तंज – “फोटो खिंचवाने की होड़ मची है”
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सत्ता पक्ष में दमदार नेता नहीं हैं। विधानसभा में सिर्फ हो-हल्ला हो रहा है और मंत्री सिर्फ फोटो खिंचवाने में लगे हैं।
राजनीति में बढ़ते घटनाक्रम पर सबकी निगाहें
हनुमान बेनीवाल के इन बयानों से राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि सरकार, कांग्रेस और भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।