Homeभारतराजस्थान"हंस मत पगली" लिखवाना ड्राइवर को पड़ा भारी, पढ़ते ही पुलिस अधिकारी...

“हंस मत पगली” लिखवाना ड्राइवर को पड़ा भारी, पढ़ते ही पुलिस अधिकारी ने उड़ा दी इज्जत की धज्जियां

सोशल मीडिया पर "हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा" लिखवाने वाले ड्राइवर का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने हाईवे पर गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर को फटकार लगाई।

- Advertisement -spot_img

भारत में गाड़ियों और ट्रकों पर लिखी जाने वाली शायरी और मैसेजेस का खास क्रेज है। लोग सड़कों पर चलते हुए इन मजेदार संदेशों को देखकर अक्सर मुस्कुराते हैं। कुछ संदेश मनोरंजन के लिए होते हैं, तो कुछ में समाज को संदेश देने का मकसद होता है।

वायरल हुआ ड्राइवर और पुलिस का वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हाईवे पर एक पुलिस अधिकारी ने ड्राइवर को फटकार लगाई। वजह थी गाड़ी पर लिखा एक अनोखा मैसेज। वीडियो में दिखाया गया कि पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर ड्राइवर को सार्वजनिक रूप से डांटा।

गाड़ी पर लिखा था मजेदार मैसेज

ड्राइवर ने अपनी गाड़ी के दोनों दरवाजों पर “हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा” लिखवाया था। इस मैसेज को देखकर पुलिस अधिकारी नाराज हो गया। उसने ड्राइवर से पूछा कि क्या उसका चेहरा इतना आकर्षक है कि कोई लड़की उससे प्यार कर बैठेगी।

ड्राइवर की सबके सामने हुई फजीहत

पुलिस ने ड्राइवर को सड़क किनारे रोका और सभी के सामने उसकी क्लास लगा दी। अधिकारी ने इसे गलत बताते हुए कहा कि ऐसे मैसेज लिखवाना अनुचित है। भारत में गाड़ियों पर मजेदार शायरियां और संदेश लिखवाना आम है, लेकिन कभी-कभी ये विवाद का कारण बन जाते हैं।

संदेशों का मकसद मनोरंजन, पर हो सकता है नुकसान

ट्रक ड्राइवर्स अक्सर अपनी गाड़ियों पर ऐसे संदेश लिखवाते हैं ताकि सड़कों पर बोरियत को कम किया जा सके। लेकिन इस ड्राइवर के लिए ये मजाक भारी पड़ गया। पुलिस ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की और उसे चेतावनी दी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here