Homeमुख्य समाचारराजनीतिज्ञानेश कुमार-बलविंदर संधू बने चुनाव आयुक्त, EC के एलान से पहले अधीर...

ज्ञानेश कुमार-बलविंदर संधू बने चुनाव आयुक्त, EC के एलान से पहले अधीर रंजन चौधरी का बड़ा दावा; इस वजह से जताई असहमति

देश के दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मची खींचतान के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। देश के दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मची खींचतान के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ मीटिंग के बाद अधीर रंजन ने कहा, ‘नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और वी संधू का नाम तय किया गया है।’

अधीर रंजन का दावा है कि ज्ञानेश कुमार केरल से हैं, जबकि दूसरे वी संधू का ताल्लुक पंजाब से हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह इस चयन प्रक्रिया का समर्थन नहीं करते हैं। वैसे भी समिति में सरकार के पास बहुमत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक रात पहले ही उन्हें 212 नामों की लिस्ट मिली। इतने कम समय में 212 नामों की जांच और समीक्षा करना संभव नहीं है। बैठक में सरकार की तरफ से 212 में से 6 नाम दिए गए।

बता दें चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की हाई लेवल कमिटी की बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, “जिस समिति में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को रहना चाहिए था, उनको नही रखा गया। सरकार की तरफ से पीएम के अलावा, अमित शाह जी, मैं और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल हुए। मैंने मीटिंग से पहले कहा की एक शॉर्टलिस्ट मांगा वो नहीं मिला। मुझे जो सूची मिली उसमे 212 लोगों का नाम था। कल मुझे 6 नाम दिया गया। इतने कम समय में मैं कैसे किसी के बारे में राय बनाता। इस समिति में बहुमत सरकार के पक्ष में था। आज दो लोगों का चयन हुआ है, एक बलविंदर संधू और दूसरे ज्ञानेश कुमार… उन्होंने आगे कहा कि मुझे पहले से पता था सरकार जो चाहेगी उसको बनाएगी। इसलिए मैंने डीसेंट नोट दे दिया और कहा कि मैं सहमत नहीं हूं।”

गौरतलब है कि चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयुक्त का एक और पद खाली हो गया था जबकि एक स्थान पहले से ही खाली था।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here