जयपुर। शहर में बने रैन बसेरों की स्थिति देखने के लिए ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मंगलवार रात को दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने सांगानेर थाना, त्रिवेणी नगर, महारानी फार्म, अजमेर रोड, गौरव टावर, गांधी नगर रेलवे स्टेशन, जेके लोन अस्पताल सहित अन्य रैन बसेरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से भी बातचीत की। औचक निरीक्षण के दौरान सौम्या गुर्जर ने रैन बसेरों में साफ- सफाई, सर्दी से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को यहां पर उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक रैन बसेरों का निरीक्षण किया। सौम्या ने सांगानेर थाने के सामने रैनबसेरे के निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मियों से वहां रहे लोगों की जानकारी ली। जहां 80 लोग सोते मिले। इस दौरान कई व्यक्ति कंबल में सोते मिले जिस पर महापौर ने सुरक्षाकर्मियों से नाराजगी जताई। इसके साथ ही महारानी फार्म स्थित रैनबसेरों में लोगों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि जब सुलभ शौचालय में नहाने धोने जाते हैं तो वह 15 रूपए लेते हैं। जिस पर तुरंत अधिकारियों से इसकी जांच रिपोर्ट मांग ली है।
कई लोग सर्दी में सड़क पर सोते मिले
महापौर को कई लोग सड़कों पर सर्दी में सोते मिले। जिस पर महापौर ने उनसे बातचीत की और रेनबसेरों में रहने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने आवश्यक दस्तावेज नहीं होने की बात कही। इस पर महापौर ने उन्हें पास के रैनबसेरे में ले जाकर उन्हें सोने-रहने की जगह दिलवाई। साथ ही महापौर में निर्देश दिये कि जिन व्यक्तियों के पास पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज नहीं है उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करवाकर उन्हें इन रैन बसेरों में आसरा दिया जाए। गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से सर्दियों में बेघरों की सुविधा के लिए रैन बसेरे संचालित किए जाते हैं। जिसमें रहने खाने की सभी व्यवस्थाएं निशुल्क होती है। अभी ग्रेटर नगर निगम की ओर से 17 स्थाई और अस्थाई शेल्टर होम चलाए जा रहे हैं।