Homeशिक्षारूबरू फेस्टिवल 2023 का शानदार आयोजन, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

रूबरू फेस्टिवल 2023 का शानदार आयोजन, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

- Advertisement -spot_img

गांधी पथ स्थित निम्फ एकेडमी में सात दिवसीय रूबरू फेस्टिवल 2023 का शानदार आयोजन किया जा रहा है. 27 जनवरी से शुरू हुए इस फेस्टिवल में प्ले ग्रुप से कक्षा 7वीं तक के करीब 600 से ज्यादा नन्हे मुन्ने बच्चे हिस्सा ले रहे है. कार्यक्रम की थीम विशेषतौर पर देश और दुनिया को जानने के साथ ही आज बदलती दुनिया की जानकारी बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ दी गई. सोमवार 30 जनवरी को कक्षा 4 के करीब 100 बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.

कक्षा 4 के 100 से ज्यादा बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

7 दिवसीय रूबरू फेस्टिवल कार्यक्रम में आज कक्षा 4 के बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई. सरस्वती वंदना में सरस्वती बनी कक्षा 4 की छात्रा अनन्या मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही. इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने, जिंदगी में बढ़ते मोबाइल उपयोग. नवग्रहों सहित विभिन्न विषयों और ज्ञानवर्धक विषयों पर बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और निम्फ एकेडमी प्रिंसिपल ने कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया.

कोरोना के बाद फिर से बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी- सोनिया शर्मा

निम्फ स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया शर्मा ने बताया कि पिछले तीन साल कोरोना के चलते काफी प्रभावित रहे थे. बच्चे ऑनलाइन पढ़ तो रहे थे लेकिन उनके अंदर छिपी प्रतिभा कहीं खो रही थी. इसलिए स्कूल द्वारा 7 दिवसीय इस फेस्ट का आयोजन किया गया है. जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 7वीं तक के सभी बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. फेस्टिवल में विभिन्न एग्जिबिशन भी लगाई गई है. पहले दिन विभिन्न देशों के कल्चर को लेकर प्रोजेक्ट और उसी थीम पर कार्यक्रम आयोजित हुए. तो वहीं दूसरे दिन भारत के विभिन्न राज्यों के प्रोजेक्ट बनाए और उसी की थीम पर कल्चर कार्यक्रम आयोजित किए गए. तीसरे दिन शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम डिजाइन किया गया. की पहले शिक्षा,चिकित्सा और बॉलीवुड कैसा था और अब कैसा है. इसके साथ ही चौथे दिन कक्षा 4 के बच्चों द्वारा ड्रामा, एक्ट, सरस्वती वंदना कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here