Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

राजस्थान के बारां जिले में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, पेड़ से बांधकर जूतों की माला पहनाई

शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के बोरिना गांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर जूतों की माला पहनाकर उसके साथ अमानवीय बर्ताव...
Homeमुख्य समाचारराजनीतिRajasthan:पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को क्यो बता...

Rajasthan:पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को क्यो बता दिया अपना “साडू”, जानिये वजह

शरद पुरोहित,जयपुर राजस्थान के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को “साडू” कहकर नई बहस को जन्म दिया है। यह बयान श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किसान महासम्मेलन में दिया गया, जहां डोटासरा ने किरोड़ी लाल को साडू बताने के पीछे दिलचस्प तर्क दिया। उन्होंने कहा कि वह और किरोड़ी मीणा अब साडू भाई बन गए हैं क्योंकि दोनों ही “पर्ची सरकार” को हटाना चाहते हैं।

डोटासरा और किरोड़ी लाल के बीच का कनेक्शन

डोटासरा ने अपने बयान में गोलमा देवी और सुनीता को बहन बताया, जिससे उनके और किरोड़ी के बीच साडू का रिश्ता बनाया गया। इस बयान ने न केवल राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ी, बल्कि कई राजनीतिक सवाल भी खड़े कर दिए हैं। विधानसभा उपचुनाव के नजदीक आते ही इस बयान का सियासी महत्व बढ़ गया है।

किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना

किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा करीब ढाई महीने से इस्तीफा जेब में लेकर घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री जापान और कोरिया जा रहे हैं, लेकिन किरोड़ी जैसे नेता को संभालने में नाकाम हो रहे हैं। डोटासरा ने इसे एक सियासी चाल बताते हुए कहा कि मीणा और वह दोनों ही “पर्ची सरकार” को बदलना चाहते हैं, इसलिए वे साडू हो गए हैं।

भजनलाल सरकार और इस्तीफा विवाद

डोटासरा के बयान का संदर्भ भजनलाल शर्मा से जुड़ा हुआ है। किरोड़ी लाल मीणा द्वारा इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस लगातार भजनलाल सरकार पर हावी होती जा रही है। मीणा के इस्तीफे के मुद्दे को कांग्रेस ने अपने सियासी लाभ के लिए उपयोग किया है, और इसे भजनलाल सरकार की कमजोरी के रूप में पेश किया है।