चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में एक बड़ी राजनीतिक खबर ने सियासी गलियारों में ज़बरदस्त हलचल मचा रखी है। महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उन पर करारा हमला बोला है। डोटासरा ने कहा कि कोई जाए पार्टी को फर्क नहीं पड़ता है। किस मकसद से और लालच से जा रहे हैं, यह समय आने पर खुलासा हो जाएगा।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि पार्टी ने विधायक, सांसद और मंत्री बनाया, लेकिन आज इस उम्र में जाकर कहे की मेरी मां गद्दार है। यह पॉलिटिक्स में गिरावट का एक नमूना है। किसी नेता के जाने से पार्टी को कोई झटका नहीं लगेगा। कांग्रेस मुक्त नहीं भाजपा खुद भाजपा मुक्त हो रही है।
वहीं, राज्यसभा चुनाव पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि, आज फॉर्म की जांच हुई और सभी फॉर्म सही पाए गए और कोई चुनाव नहीं होगा और सोनिया गांधी सहित सभी तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिए चुने जाएंगे। सोनिया गांधी के हलफनामे को लेकर आपत्ति जताई कि हलफनामे में इटली में उनकी पैतृक संपत्ति का उचित विवरण नहीं दिया गया है। हलफनामे में विस्तृत जानकारी देना जरूरी नहीं है और आपत्ति को रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया है।
बता दें बता दें कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस के रवैये से ‘खुश’ नहीं हैं। दरअसल मालवीय नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से नाराज थे। फिर आदिवासी अंचल से किसी को भी राज्यसभा नहीं भेजे जाने से वह और निराश हो गए। लेकिन इन सबके बीच उनके मन में मलाल था कि उनको कांग्रेस आलाकमान से नहीं मिलने का समय मिला।