चौक टीम, जयपुर। बीते बुधवार को हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यमुना नदी में बरसात का अतिरिक्त पानी राजस्थान को देने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अतिरिक्त पानी होने पर ही पानी राजस्थान को दिया जाएगा। उनके इस बयान के बाद राजस्थान में मामला गरमा गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेसवार्ता कर भजनलाल सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।
हरियाणा से राजस्थान को 1 लीटर भी पानी नहीं मिलने वाला
डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यमुना के पानी पर डबल इंजन की सरकार राजस्थान के लोगों को कुठाराघात करने, भ्रमित करने और झूठ बोलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को लेकर क्या MOU हुआ इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने यमुना जल समझौते और ERCP के MOU पर कहा कि हरियाणा से राजस्थान को 1 लीटर भी पानी नहीं मिलने वाला है, भजनलाल सरकार जनता को भ्रमित कर रही है। वहीं ERCP पर क्या सहमति बनी है उसके MOU के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
मनोहर लाल खट्टर ने दिया था ये बयान
बता दें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजस्थान के साथ हुए पानी के मुद्दे पर कहा था कि पानी की उपलब्धता और पानी की मात्रा के लिए दो अलग अलग वक्त पर समझौते हुए। पहले के वक्त में हरियाणा ने 13000 क्यूसेक पानी की जरूरत बताई, जिसे बाद में 18000 क्यूसेक और मौजूदा वक्त में 24000 क्यूसेक तक ले जाया गया। बाढ़ के हालात पर अतिरिक्त पानी होने पर ही पानी राजस्थान को दिया जाएगा। बाढ़ के हालात में भी पानी अतिरिक्त होने पर एक चौथाई पानी हमारे दक्षिण हरियाणा के ज़िलों के लिए रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि बारिश का पानी हमारे पास आता है तो उसे राजस्थान को दिया जाएगा।