जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों तथा शूरवीर सैनिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर विविधता में एकता की प्रतीक हमारी संस्कृति की रक्षा करने और प्रदेश की प्रगति के लिए साथ मिलकर कार्य करने का सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया है। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर देश हित में प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए देश के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाले स्वाधीनता सेनानियों का पुण्य स्मरण भी किया।
राजभवन में होगा झंडारोहण
राज्यपाल कलराज मिश्र कल सुबह 8.30 बजे राजभवन में झंडारोहण करेंगे। इस दौरान राजभवन के सचिव, विशेषाधिकारी और राजभवन के अन्य कार्मिक भी झंडारोहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके बाद राजभवन के कार्मिकों मिठाई का वितरण किया जाएगा।
वसंत पंचमी पर राज्यपाल की शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र ने वसंत पंचमी 26 जनवरी के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर साहित्य, शिक्षा, कला सहित ज्ञान के विविध क्षेत्रों में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मां सरस्वती से कामना की है।
राजभवन में 4.30 बजे कार्यक्रम
राजभवन में कल शाम साढे़ चार बजे एट होम कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सीएम अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, जज, ब्यूरोक्रेट्स और अन्य अधिकारी शामिल होंगे।