Homeभारतराजस्थानपीएम मोदी की लिखी पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर्स' का राज्यपाल कलराज मिश्र ने...

पीएम मोदी की लिखी पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया लोकार्पण

- Advertisement -spot_img

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का बुधवार को राजभवन में लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए ही नहीं यह शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण पुस्तक है। उन्होंने बताया कि मोदी ने मूलतः परीक्षा के दौरान बच्चों में होने वाले तनाव के संदर्भ में इस पुस्तक का लेखन किया है। पर इसमें जीवन प्रबन्धन पर भी विशिष्ट जानकारियां दी गई है।

तनाव रहित एग्जाम के सूत्र

उन्होंने बताया कि पुस्तक में विद्यार्थियों की सहायता के लिए योग के कई आसनों के साथ ही परीक्षा को उत्सव, उमंग और उल्लास से देने, परीक्षा पर हंसते हुए जाने और मुस्कराते हुए आने, वर्तमान में रहने, खेलों से जीवन सँवारने आदि पर भी महती सूत्र दिए गए हैं। पुस्तक में शिक्षकों को पत्र लिखने के साथ ही ज्ञान को स्थायी सम्पदा बताते जीवन भर सीखने का आह्वान किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद प्रयोजन से इसे लिखा था। इसका 11 भाषाओं में अनुवाद हुआ है।

शिक्षकों के लिए भी मददगार

राज्यपाल ने पुस्तके के लोकार्पण के साथ ही कहा कि यह पुस्तक बच्चों के लिए जितनी उपयोगी है। उतनी ही शिक्षकों के लिए भी उपयोगी है। पुस्तक में परीक्षा के दौरान बच्चों को होने वाली परेशानियों और उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही शिक्षक कैसे बच्चों को डिप्रेशन से दूर कर सकते हैं इसके लिए भी सुझाव दिए गए हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here