चौक टीम, जयपुर। प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजभवन के विश्राम गृह में मुलाकात की। इस अवसर पर शुभता के प्रतीक भगवान गणेश की छवि में उकेरी राजस्थान की प्रसिद्ध मीनाकारी कला का स्मृति चिन्ह भी राज्यपाल ने उन्हें भेंट किया। उन्होंने शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से इस दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और संवैधानिक जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा भी की।

इस वजह से बढ़ी हलचल
बता दें यह मुलाकात संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के बीच हुई है लेकिन यूपी में इसके सियासी मायने भी निकाले जाने शुरू हो गए हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के वक्त राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ उनके बेट और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मिश्र भी साथ थे। अमित मिश्र की इंस्टा प्रोफाइल के अनुसार वह यूपी की बीजेपी इकाई की कार्यसमिति के सदस्य हैं। मुलाकात की यह तस्वीर सामने आने के बाद यूपी में भी सियासी गर्मी बढ़ गई है।

क्या कलराज मिश्र का बेटा लड़ेगा लोकसभा चुनाव?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी कई सीटों पर अपना उम्मीदवार बदल सकती है। उम्मीदवार बदलने की चर्चाओं के बीच यह तस्वीर सामने आई है। जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी के साथ कलराज मिश्र और उनके बेट अमित की मुलाकात की ये तस्वीर कई मायनों में खास है। इस तस्वीर को आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ से जोड़कर देखा जा रहा है।
DGSP/IGSP कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हैं पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जयपुर तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं, जिसको लेकर रोशनी से भाजपा कार्यालय को रंग बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है, जयपुर शहर में भी कई जगह विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी दो दिन से जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर DGSP/IGSP Conference में भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी रविवार सुबह भी DGSP/IGSP कॉन्फ्रेंस पहुंचें और शाम 4.30 बजे तक DGSP/IGSP कॉन्फ्रेंस में ही रहेंगे। फिर इसके बाद पीएम मोदी जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।