जयपुर। प्रदेश में जारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई है फसलों के नुकसान को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। सतीश पूनिया ने कहा कि फसलों की हालत देखकर आज किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। राजस्थान सरकार जल्द से जल्द फसल नुकसान के लिए गिरदावरी करवाने का काम करें।
पूनिया ने कहा कि तेज बारिश व ओलावृष्टि से उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सब्जियों में भी खराबा हुआ है। राज्य सरकार से आग्रह है कि निश्चित समय अवधि में गिरदावरी पूर्ण होकर किसानों को जल्द मुआवजा राशि मिले। जिससे किसानों को इस संकट की घड़ी में संबल मिल सके।
वहीँ पिछले दिनों शीतलहर से प्रदेश के जिन जिलों में फसलों को नुकसान हुआ, वहां भी किसानों को राज्य सरकार मुआवजा राशि सुनिश्चित करेl अभी भी मौसम विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर रखी है। मावठ जहां किसानों को राहत देने का काम कर रही है। वही ओलावृष्टि उनके सपनों को चकनाचूर कर रही है।