10वीं पास बेरोजगार अगर रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए सुनहरा अवसर है. वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में 135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डब्ल्यूसीएल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए माइनिंग सरकार और सर्वेयर पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से शुरू किए जाएंगे.
135 पदों पर निकाली गई भर्ती
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड में 135 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें माइनिंग सरकार के 107 पद और सर्वेयर के 28 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी जो 10 फरवरी तक चलेगी.
शैक्षणिक योग्यता निर्धारित
135 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 107 पदों पर होने वाली माइनिंग सरकार के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास के साथ माइनिंग सरकार या माइनिंग एवं सर्वेयर में डिप्लोमा होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सर्वेयर के पदों पर शैक्षणिक योग्यता के लिए 10वीं पास के साथ ही सर्वेयर का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य रहेगा.
आयु सीमा, वेतनमान और चयन प्रक्रिया
दोनों ही वर्गों में होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच रखी गई है. इसके साथ ही माइनिंग सरकार के पदों पर वेतनमान 31 हजार 852 रुपये निर्धारित किया गया साथ ही सर्वेयर के पदों पर 34 हजार 391 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित किया गया है. चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. परीक्षा 100 अंकों की आयोजित होगी. लिखित परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा.
इस प्रकार करना होगा आवेदन
135 पदों पर आयोजित होने वाली इस भर्ती को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों को वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड ( WCL ) की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर आवेदन करना जाकर आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को नया रजिस्ट्रेशन करने के बाद सारी डिटेल्स भरकर दस्तावेज अपलोड करके फीस जमा करवानी होगी.