सोना और चांदी कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का टेंड है। वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में नए सौदे सीमित मात्रा में हो रहे हैं। साथ ही घरेलू खरीद भी प्रभावित है। विश्व में मंदी की खबरों के बीच सोना और चांदी में निवेशकों का रुझान ब्रेक लिए हुए हैं। आज जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, चांदी कीमतों में 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट है।
सोना कीमतों में नहीं रही हलचल
जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों में अनुसार आज सोना कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। घरेलू बाजार में भी हलचल सीमित रही। आज सोना सभी सेगमेंट में स्थिर रहा। सोना 24 कैरेट 57,600 रुपए, सोना 22 कैरेट 54,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 47,400 रुपए और सोना 14 कैरेट 38,400 रुपए प्रति दस ग्राम।
चांदी 70 हजार रुपए प्रति किलो
चांदी कीमतों में आज गिरावट देखी गई। कारोबारी और औद्योगिक मांग में कमी का असर कीमतों पर रहा। चांदी घरेलू बाजार में 500 रुपए प्रति किलो मंदी रही। चांदी का भाव 70 हजार रुपए प्रति किलो रहा। थोक मांग और फर्नीचर निर्माताओं से मांग भी सीमित रही।