Homeभारतराजस्थानघरेलू मांग से उछला सोना, चांदी कीमतें स्थिर

घरेलू मांग से उछला सोना, चांदी कीमतें स्थिर

- Advertisement -spot_img

पूरा विश्व नए वर्ष के स्वागत की तैयारियों में है। अधिकतर कॉर्पोरेट हाउस में अवकाश का आलम है। न्यू ईयर से पहले कीमती धातुएं नई उंचाई पर है। आज जयपुर सहित प्रदेशभर के बाजार में सोना कीमतों में उछाल देखने को मिला। एमसीएक्स पर भी सोना मांग दबाव के असर के साथ दिखा। जयपुर सराफा कारोबार में सोना कीमतों में आज तेजी का दौर रहा। सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही।

सोना निवेशकों की मांग में

जयपुर सराफ बाजार में लगातार तीसरा दिन है जब सोना कीमतों में तेजी रही है। तीनों दिन सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम तेज रही है। मलमास के बावजूद सोना की मांग लाइटवेट ज्वैलरी के तौर पर निकल रही है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर बने तेजी के रूझान के बावजूद सोना की बड़ी मांग नहीं निकल पाई हे। अधिकतर निवेशक भी वर्ष 2023 के संभावित ट्रेंड के आकलन में लगे हुए है। ईयर एंड लीव के फीवर से निकलने के बाद सोना की वैश्विक मांग में उछाल दिख सकता है।

सोना चारों सेगमेंट में उछला

सोना आज भी सभी सेगमेंट में तेज रहा। सोना 24, 22,18 और 14 कैरेट में आज 100 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल रहा। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार आज सोना 24 कैरेट 56 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। सोना 22 कैरेट 52,900 ग्राम के स्तर पर रहा। सोना 18 कैरेट का आज 45,900 और सोना 14 कैरेट 34,900 रुपए 10 ग्राम के स्तर पर बोला गया।

चांदी कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

चांदी की मांग आज घरेलू बाजार में सामान्य रही। अंतराष्ट्रीय बाजार में भी मांग दबाव सुस्त रहा। एमसीएक्स पर भी चांदी का ट्रेड कमजोर नजर आया। जयपुर सराफा बाजार की ओर से जारी भावों के अनुसार आज चांदी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। जयपुर में आज चांदी 70,250 प्रति किलो चांदी रही।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here