Homeभारतराजस्थानरोडवेज में यात्रा करने वालों को सौगात, अब मिलेगी ये छूट

रोडवेज में यात्रा करने वालों को सौगात, अब मिलेगी ये छूट

- Advertisement -spot_img

यात्रियों को लुभाने के लिए राजस्थान रोडवेज ने दी किराए में छूट की सौगात, अब हर किसी को मिल सकेंगे ये लाभ

बांसवाड़ा. प्रदेश में रोडवेज बसों में यात्री भार बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान पथ परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए छूट की झड़ी लगा दी है। कार्यकारी प्रबंधक (जनसंपर्क) सुधीर भाटी ने बताया कि समूह में यात्रा करने, मासिक पास बनवाने, अग्रिम आरक्षण करवाने वा फ्लैक्सी योजना शुरू कर यात्रियों को किराये में छूट दी जाएगी।

ये छूटें 01. 16 दिन पहले टिकट बुक करने पर यात्रा ने 3 से 15 दिन पूर्व ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर किराए में 10 फीसदी छूट दी जाएगी। वहीं, 16 से 30 दिन पहले तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी।

  1. मासिक पास बनवाने पर एक, दो और तीन माह के मासिक पास बनवाने पर अभी तीन दिन के लिए 50 प्रतिशत छूट दी जा रही थी। जो अब 60 फीसदी की दी गई है। यानी एक माह में 12 दिवस के यात्री किराए पर मासिक यात्रा पास दिए जाएंगे।
  2. फ्लैक्सी फेयर योजना फ्लैक्सी फेयर योजना के तहत सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जयपुर से दिल्ली का सुपर लग्जरी किराया 900 से घटाकर 700 रुपए कर दिया गया है। यह प्रयोग अभी तीन महीने के लिए किया गया है। बांसवाड़ा आगार मुख्य प्रबंधक रवि कुमार मेहरा ने बतायाकि बांसवाड़ा से दिल्ली के लिए बस न होने के कारण यहां के दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। शेष योजनाओं का लाभ नियमानुसार अवश्य रूप से मिलेगा।

यह भी जानना जरूरी एक साथ दो योजनाओं का लाभ नहीं एक बार में एक ही योजना का लाभ मिलेगा महिला यात्री 30 फीसदी छूट का लाभ लेगी तो अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा राजस्थान से बाहर जाने वाले यात्रियों को भी योजना का लाभ मिलेगा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img