CM गहलोत पर चुनावी हलफनामे में दो केस छिपाने का आरोप, भाजपा कार्यकर्ता ने चुनाव आयोग में दी शिकायत; नामांकन हो सकता है रद्द!

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना नामांकन सरदारपुरा से (Gehlot nomination may be canceled) भर दिया है. जिस पर भाजपा कार्यकर्ता रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से उनके द्वारा दिए गए नामांकन के शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गहलोत पर 2 केस छिपाने का आरोप है.

साथ ही इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी, भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी है. निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति दर्ज की है. रणजीत सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शपथ पत्र में जिन आपराधिक मामलों की जानकारी (Gehlot nomination may be canceled) दी है, उनमें मामले छुपाए हैं. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन, अभी इस पर कार्रवाई नहीं हुई.

जानिए क्या है मामला

जिला उपाध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने इस मामले में रिटर्निग अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है, क्योंकि शपथ पत्र में आधी अधूरी जानकारी देना अपराध है. इससे पहले रिटर्निंग अधिकारी ने सामान्य प्रक्रिया के तहत अन्य प्रत्याशियों के साथ साथ नामांकन जांच के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी नामांकन स्वीकार कर लिया.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.