जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा के राजस्थान में आखिरी दिन अलवर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। जिसमें एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने राजस्थान में यात्रा को मिले समर्थन को लेकर सीएम गहलोत सहित यहां के नेताओं का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने इस यात्रा के लिए प्रदेश को 10 में से 10 नंबर दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजस्थान में यात्रा के प्रवेश के दौरान यहां के नेताओं को जो चुनौती दी थी, उसे यहां के नेताओं ने स्वीकारा और बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पवन खेड़ा मौजूद रहे।
रीजनल मीडिया का आभार
इसके साथ ही जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा को मीडिया में मिले कवरेज के लिए रीजनल मीडिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यात्रा को रीजनल मीडिया में अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। चाहे महाराष्ट्र हो या अन्य राज्य। इसके लिए मैंने राहुल गांधी से भी कहा है कि आम दिल्ली के अंग्रेजी अखबरों को छोड़िए। यात्रा को रीजनल मीडिया अच्छा कवरेज दे रहा है। राजस्थान में भी रीजनल मीडिया ने अच्छा कवर किया है।
ईआरसीपी को लेकर केंद्र की नीति बदली
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद केंद्र सरकार की नीति ईआरसीपी के लिए बदली है। इसे कई बार संसद में भी उठाया गया। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग उठाई गई। भारत जोड़ो यात्रा के बाद भारत सरकार की ओर से एक बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि हम 75:25 के केंद्र ओर राज्य के अनुपात को लेकर सोच सकते हैं। एक दिन यह राष्ट्रीय परियोजना घोषित होगी।
आज पीएम की परीभाषा पैकेजिंग एंड मार्केटिंग
राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में दो तीन योजनाएं है जो राष्ट्रीय स्तर पर लागू हो। जिसमें चिरंजीवी हैल्थ स्कीम, शहरी रोजगार गारंटी योजना देशभर में लागू हो। स्वास्थ्य के लिए राइट टू हैल्थ कानून बनाया जाएगा। जिससे हर आदमी को स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा। यह सब राजस्थान मॉडल की एक मिशाल है। राहुल गांधी ने यात्रा में करीब 70 संस्थाओं से बातचीत की। इस दौरान राज्य सरकार की प्रशंसा के साथ कई सुझाव मिले। आज जैसे पीएम ने पीएम की परीभाषा बदल दी। उन्होंने पीएम को पैकेजिंग और मार्केटिंग कर दिया। उसी तरह आज गहलोत को सीएम की परिभाषा बदलने की आवश्कता है। जिसमें सीएम की जगह कम्युनिकेशन मैनेजर। ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का प्रचार हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब हर महीने सीएम सहित मंत्री भी जिलों में यात्रा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एप बेस ट्रांसपोर्ट करने वालों की सुरक्षा के लिए सरकार पॉलिसी बनाएगी।