कुलदीप छगांणी, जैसलमेर। जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत और राज्य के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद की जुबानी जंग सातवें आसमान पर है. दोनों ही नेता एक दूसरे पर जुबानी वार करने का कोई भी अवसर नहीं चूक रहे हैं. इसी जुबानी जंग में आज फिर तेज होती नजर आई. मंत्री शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि पहले सालेह मोहम्मद मीडिया के सामने आकर ERCP की फुल फॉर्म बताएं. शेखावत ने शाले मोहम्मद को नसीहत देते कहा कि पानी बांध से आयेगा और कहां पहुंचेगा, इसका ज्ञान किताब पढ़कर पहले लें फिर किसी प्रकार की टिप्पणी करें.
इस दौरान ERCP को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने का बड़ा बयान दिया और कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद ERCP पर नए नियम बनाकर इसे लागू करेंगे. बता दें कि ERCP को लेकर बीते दिनों मंत्री शाले मोहम्मद ने गजेंद्रसिंह शेखावत पर ढिलाई बरतने सहित विकास कार्य नहीं कराने व पोकरण विधानसभा वासियों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए थे.
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष उपलब्धियां गिनाई, मोदी सरकार से पूर्व की कांग्रेस सरकार ने देश को लूटकर भ्रष्टाचार में नंबर वन देश भारत को बना दिया था, अब मोदी सरकार में लगातार देश तरक्की कर रहा है. राजस्थान में लगातार क्राइम बढ़ रहा है सहित कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए.
जैसलमेर सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की
इससे पहले केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के जैसलमेर सर्किट हाऊस पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा व पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. मंत्री ने अलसुबह तनोट माता दर्शन किए फिर तनोट से जैसलमेर आते वक्त रामगढ़ में राजपूत सेवा समिति द्वारा मंत्री का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. मंत्री ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्या सूनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या समाधान करने के सख्त निर्देश दिए.