पिछले 4 साल से तबादलों का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षकों ने एक बार फिर से आंदोलन को बिगुल बजा दिया है. आज प्रदेश भर से बड़ी संख्या में तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर शक्ति प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द ही तबादले नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है.
संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने भरी हुंकार
राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर ग्रेड तृतीय के शिक्षकों द्वारा तबादलों की मांग को लेकर संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया. आज से अनिश्चितकालीन आक्रोश रैली कर अपनी ताकत को दिखाया. संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने बताया कि ” प्रदेश के कोने कोने से ग्रेड तृतीय शिक्षक अपने साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. न्याय पूर्ण आंदोलन के लिए रात को शीतलहर के कहर के बीच शिक्षक टस से मस नहीं होने का ऐलान किया है. इस आक्रोश रैली को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समर्थन देते हुए आक्रोश रैली में शामिल हुए. अगर शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार कोई सार्थक निर्णय नहीं लेती है तो संयुक्त शिक्षक मोर्चा का प्रत्येक सदस्य दिल्ली कूच कर उनके साथ हो रहे अपमान जनक व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान को अवगत करवाया जायेगा.”
4 साल से है इंतजार, साल भर पहले लिए जा चुके हैं आवेदन
पिछले 4 सालों की अगर बात की जाए तो हर विभाग के हर तबके को तबादलों की सौगात मिली है. लेकिन इस सौगात से वंचित रहे हैं प्रदेश के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षक. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों की सौगात दी गई थी. लेकिन 2018 के चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ और उसके बाद से ही तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अगस्त 2021 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए उनके तबादला आवेदन मांगे थे. सरकार की ओर से तबादला आवेदन मांगने पर प्रदेश के करीब 85 हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किए थे. लेकिन उसके बाद से ही यह सभी तबादला आवेदन ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं. समय-समय पर तबादला नीति बनने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले होने की बात कही गई. लेकिन करीब सवा साल का समय बीतने के बाद भी तबादले नहीं होने से शिक्षकों में अब खासा आक्रोश है.
तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने दी दिल्ली कूच की चेतावनी
संयुक्त शिक्षक मोर्चा के महामंत्री गोकुल मीना ने बताया कि ” तबादलों की मांग को लेकर इस बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने आरपार की लड़ाई के मूड से आंदोलन का ऐलान किया है. यदि प्रदेश सरकार की ओर से हमारी मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो जल्द ही दिल्ली कूच करते हुए कांग्रेस आलाकमान से अपनी गुहार लगाएंगे.”
आंदोलन के लिए बैठे थे पीले चावल और आमंत्रण कार्ड
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ओर से तबादलों की मांग को लेकर किए जा रहे इस आंदोलन से पहले इस बार एक अनूठा तरीका अपनाया गया था. संयुक्त शिक्षक मोर्चा की ओर से प्रदेश भर में जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं और गणमान्य लोगों को तबादला आमंत्रण कार्ड का वितरण किया गया था. तो वहीं शिक्षकों को आंदोलन में शामिल होने के लिए पीले चावल भी बांटे गए थे.