चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की राजनीति से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। बसेड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने के बाद भाजपा ज्वाइन की थी। उन्होंने गहलोत सरकार के चार निर्णयों को समीक्षा की मांग भी की है।
खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि मुझे भाजपा से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मेरी विचारधारा भाजपा से मेल नहीं खा रही है। इसलिए समर्थकों के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। खिलाड़ी लाल बैरवा लोकसभा चुनावों के समय भाजपा में शामिल हुए थे।