चौक टीम, जयपुर। भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार का तमगा लगातार मिलता ही जा रहा है और विपक्षियों के पास पर्ची सरकार का जुमला बेहतर तरीके से पहुंच गया है। अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हेमाराम चौधरी ने भी भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार कहकर घेरा है।
“रोजगार दो – न्याय दो” मशाल यात्रा में शामिल हुए हेमाराम चौधरी
दरअसल, 29 जनवरी की शाम बाड़मेर में युवा कांग्रेस द्वारा “रोजगार दो – न्याय दो” मशाल यात्रा निकाली गई जिसमें राजीव गांधी युवा मित्रों को बहाल करने और असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने का विरोध किया गया। इस मशाल यात्रा में पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हेमाराम चौधरी भी शामिल हुए जहां उन्होंने भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार कहकर संबोधित किया।
केंद्र की दो व्यक्तियों पर हेमाराम ने लगाया आरोप
भजनलाल सरकार पर पर्ची सरकार का आरोप लगाते हुए हेमाराम चौधरी ने केंद्र की सरकार को भी घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार अपने स्तर पर न तो कुछ कर रही है और न ही करने की हालत में है। ऊपर से जो निर्देश मिलेंगे, वही काम होगा। मेरे ख्याल से राजीव गांधी मित्रों को हटाने के निर्देश भी दिल्ली से ही मिले हैं। कहने को तो राजस्थान की सरकार है लेकिन यहां पर केंद्र की सरकार में बैठे दो व्यक्तियों के निर्णय लागू हो रहे हैं।
लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी बोले पूर्व मंत्री
गौरतलब है की बाड़मेर – जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार को लेकर भी हेमाराम चौधरी का नाम चल रहा है। मशाल यात्रा के दौरान चौधरी ने लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव पार्टी लड़ाएगी, किसको लड़ाएगी यह तो पार्टी जाने। मैं विधानसभा चुनाव लड़ने को भी तैयार नहीं था, लोकसभा में कैसे तैयार होऊंगा। मेरी राय है कि नए लोगों को इस पर राय देनी चाहिए।