Homeभारतराजस्थानPNB बैंक के जांबाज कैशियर की मदद को आगे आए JNVU के...

PNB बैंक के जांबाज कैशियर की मदद को आगे आए JNVU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी, सौंपा पांच लाख रुपये का चेक

बीते दिनों राजधानी के झोटवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को असफल करने वाले बैंक के कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत की बहादुरी को पूरे देशभर से सराहना मिली।

चौक टीम, जयपुर। बीते दिनों राजधानी के झोटवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को असफल करने वाले बैंक के कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत की बहादुरी को पूरे देशभर से सराहना मिली। कैशियर नरेन्द्र सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों को धर दबोचा था। इस घटना में खुद नरेन्द्र सिंह शेखावत बुरी तरह से जख्मी हो गए और अब उनका मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा।

नरेन्द्र सिंह के इस बहादुरी भरे काम की चर्चा देश और प्रदेश के हर कोने में हुई और अब जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी ने अपनी तरफ से नरेन्द्र सिंह शेखावत को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कार दिया है।

युवा नेता कुणाल सिंह भाटी आज खुद मणिपाल अस्पताल पहुंचे और नरेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। साथ ही कुणाल सिंह भाटी नरेन्द्र सिंह शेखावत की बहादुरी से इतने प्रभावित हुए कि पांच लाख का पुरस्कार उन्हे समर्पित किया।

मीडिया से बात करते हुए कुणाल सिंह भाटी ने कहा कि नरेन्द्र सिंह शेखावत ने अपनी जान पर खेलकर लूट की वारदात को असफल किया है। उनकी इस बहादुरी ने उन्हे बहुत प्रभावित किया है। नरेन्द्र सिंह ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जिस बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठता की नजीर पेश की है वह समाज में आदर्श स्थापित करने वाली है। राजस्थान में सदियों से बहादुरी को पुरस्कृत करने की परंपरा रही है और उसी परंपरा का पालन करने के लिए वे जैसलमेर से चलाकर जयपुर आए हैं और पांच लाख रुपए के आर्थिक सम्मान से नरेन्द्र सिंह शेखावत को उन्हे उनकी बहादुरी का पुरस्कार दिया है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here