चौक टीम, जयपुर। राजस्थान पुलिस महकमे के लिए दुःखद खबर सामाने आई है, पूर्व IPS हैदर अली जैदी का आज सुबह इंतक़ाल हो गया है। हैदर अली जैदी पिछले लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। हैदर अली जैदी एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपुर के पद से सेवानिवृत हुए थे। बता दें हैदर अली जैदी की अपने हसमुख मिजाज और मिलनसार व्यवहार के चलते पुलिस अधिकारियों में अलग पहचान थी। जैदी के निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। आज शाम 4 बजे घाटगेट कब्रिस्तान जयपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद एडिशन पुलिस कमिश्नर के पद से रिटायर हुए हैदर अली जैदी काफी संघर्ष के बाद कैंसर से हो गए। उनके आकस्मिक निधन से राजस्थान पुलिस में भी शोक की लहर है।
जानिए कौन हैं हैदर अली जैदी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें पूर्व आईपीएस हैदर अली जैदी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रहे इरफान खान से गहरी दोस्ती थी। इरफान मूल रूप से टोंक के रहने वाले थे। बाद में उनका परिवार जयपुर के परकोटा में आकर बस गया। हैदर अली जैदी उनके पड़ोसी के अलावा स्कूल-कॉलेज के साथी रहे। राजस्थान में सीनियर आईपीएस हैदरअली जैदी इरफान के बचपन, स्कूल और कॉलेज में साथी रहे हैं।
अथशास्त्र में पीजी करने के बाद हैदर अली जैदी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) पास की और राजस्थान पुलिस सेवा में बतौर आरपीएस शामिल हुए। फिर आरपीएस से पदोन्नत होकर आईपीएस बने और राजस्थान पुलिस में कई अहम पदों पर सेवाएं दीं।
अब दोनों ही इस जहां से रुख्सत हो चुके है। 29 अप्रैल 2020 को इरफान का निधन हो गया था। अब उनके दोस्त आईपीएस हैदर अली जैदी राजस्थान के भरतपुर में एसपी पद पर सेवाएं दे रहे थे। हैदर अली दोस्त इरफान खान के साथ यादगार किस्से अक्सर शेयर किया करते थे। जब इरफान खान का लंदन में इलाज चल रहा था। तब वे उनसे मिलने लंदन भी गए थे। दोनों के बीच पारिवारिक रिश्ते थे।
एक बार आईपीएस हैदर अली जैदी ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में वे और इरफान खान कॉलेज से घर जा रहे थे। रास्ते में बिजली के तार से हैदर अली को करंट की चपेट में आ गए। उनके करंट लगा देख कॉलेज के बाकी साथी वहां से भाग गए जबकि इरमान ने खुद की जान जोखिम में डालकर दोस्त हैदर की जान बचाई थी।