चौक टीम, जयपुर। खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास स्थित रूंध गिदावडा के जंगलों में खुलेआम हो रही गोकशी के मामले में अब सरकार के मंत्री भी एक्शन में आ गए हैं। आज भजन सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा एक्शन में नजर आए और जिम्मेदार अधिकारियों को जमकरा लताड़ लगाई। उन्होंने इस इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध बिजली कनेक्शन देने के मामले में एक अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई और जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने आज भी 10 गौवंश को मुक्त करवाया
दरअसल, खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास स्थित रूंध गिदावडा के जंगलों में गोकशी का मामला सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना के बाद सरकार के वनमंत्री संजय शर्मा किशनगड़बास के रूंध गिदावड़ा में मौके पर पहुंचे और सरकारी ज़मीन पर अवैध बिजली कनेक्शन कटवाए, डीपी और खंबे भी हटवाए। इसके साथ ही 10 गौवंश को भी मुक्त करवाया।
थाना प्रभारी सहित 38 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
इससे पहले गोकशी के मामले में जयपुर रेंज के आईजी उमेश चंद दत्ता ने किशनगढ़ बास थाना प्रभारी सहित 38 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया जबकि चार अन्य को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच जिले से बाहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंप गई है।
आईजी उमेश चंद्र दत्ता कर रहे हैं मॉनिटरिंग
आपको बता दें दो दिन पहले इस इलाके में बड़े पैमाने पर वह गोकशी और गोमांस बेचने का मामला उजागर हुआ था और उसके बाद सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया। जयपुर रेंज के आईजी उमेश चंद्र दत्ता इलाके में पहुंचे और खैरथल तिजारा, बहरोड कोटपूतली ,भिवाड़ी के एसपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमने कुछ पदार्थ बरामद किए हैं जिनकी वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है और हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि किशनगढ़ बास पुलिस स्टेशन के चार पुलिसकर्मी (जो उन बीटों के प्रभारी थे) जिनमें मादक पदार्थ पाया गया था और संदिग्ध पकड़े गए थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जबकि शेष कर्मचारियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है।