जयपुर। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जंबूरी रोहट, पाली में विभिन्न देशों यथा बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, घाना, मलेशिया, सऊदी अरब के प्रतिभागियों ने आयोजकों का सफल आयोजन के लिए आभार जताया। बांग्लादेश से आई गाइड मायेशा इस्लाम ने बताया कि इस ऐतिहासिक जंबूरी में विदेशों से आए प्रतिभागीयों के लिए की गई व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रही।
गाइड मायेशा ने बताया कि जंबूरी में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है, राजस्थान की संस्कृति से उनको अपनापन और जुड़ाव महसूस हुआ।गाइड मायेशा ने बताया कि उन्होने जंबूरी में टीम वर्क , हॉस्पिटैलिटी, आपदा प्रबंधन, सदेव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहना सहित स्काउट्स एंड गाइड्स के विविध आयामों के बारे में सीखा, जिससे उनका भौतिक व मानसिक विकास हुआ है।
गाइड मायेशा ने बताया कि आयोजन में सभी विदेशी प्रतिभागियों को एक ही साथ रखने के कारण वे बहु राष्ट्रीय दोस्त बना अपनी-अपनी संस्कृतियों को साझा कर बौद्धिक समझ में बढ़ोतरी हुई। बांग्लादेश से आई गाइड सादिया नौरीन ने बताया कि आयोजको द्वारा की गई व्यवस्थाए बहुत बेहतरीन और सुनियोजित हैं। सादिया ने बताया कि हमने यहां पर राजस्थानी खाना बनाना भी सीखा है। गाइड सादिया और मायेशा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सफल आयोजन के लिए आभार जताया और कहा कि वे राजस्थान कि संस्कृति और मेहमान नवाजी की स्मृतियां जीवन भर उनके साथ रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, घाना,मलेशिया,सऊदी अरब सहित कुल 7 देशों ने भाग लिया है।बांग्लादेश से कुल 69,श्री लंका से कुल 48, नेपाल से कुल 40, मालदीव से 106, घाना से 11,मलेशिया से 10,सऊदी अरब से 14 सहित कुल 298 विदेशी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय जंबूरी मे भाग लिया।