Homeमुख्य समाचारराजनीतितेजतर्रार युवा नेता निर्मल चौधरी ने थामा 'हाथ', NSUI ज्वॉइन करते ही...

तेजतर्रार युवा नेता निर्मल चौधरी ने थामा ‘हाथ’, NSUI ज्वॉइन करते ही दिखाए तेवर; सचिन पायलट ने कही ये बड़ी बात

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने शनिवार जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को ज्वाइन कर लिया है।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने शनिवार जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को ज्वाइन कर लिया है। वहीं शनिवार को PCC मुख्यालय में NSUI की सदस्यता ली। बता दें निर्मल चौधरी लगातार छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं और चौधरी को सचिन पायलट गुट का माना जाता है। निर्मल चौधरी ने NSUI ज्वाइन करते हुए कहा कि वह किसान और युवाओं की आवाज बनेंगे।

वहीं निर्मल चौधरी के ज्वॉइन करने के बाद सचिन पायलट ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे निर्मल चौधरी को NSUI की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि NSUI परिवार के सदस्य के रूप में आप सदैव छात्रों के अधिकारों की आवाज को बुलंद करेंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।

युवाओं और नौजवानों के साथ खड़े रहेंगे- निर्मल

इस दौरान एक कार्यक्रम में निर्मल चौधरी ने युवाओं को अपनी आवाज बताते हुए समर्थन की मांग। निर्मल चौधरी ने कहा कि वो कहीं भी रहें युवाओं और नौजवानों के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान निर्मल चौधरी ने कहा कि हम पूरी जान लगाकर युवाओं के लिए काम करेंगे और उनको न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी सचिन पायलट समर्थक माने जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पायलट को अपना मनपंसद नेता बताया था। छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने निर्दलीय निहारिका जोरवाल को हराया था। निहारिका भी पायलट समर्थक पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी है। निर्मल के कांग्रेस में शामिल होने से युवाओं में सकारात्मक मैसेज जा सकता है। क्योंकि एनएसयूआई की स्थिति काफी दयनीय है।

मिल सकता है लोकसभा टिकट

गहलोत सरकार ने पिछली बार छात्रसंघ चुनाव कराने से इंकार कर दिया था। ऐसा इसलिए किया था कि एनएसयूआई की हार से विधानसभा चुनाव में असर पड़ सकता है। लेकिन चुनाव नहीं कराने के बाद भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। निर्मल चौधरी नागौर जिले से आते हैं। माना जा रहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उनको टिकट दे सकती है। क्योंकि सचिन पायलट हमेशा युवाओं को टिकट देने की बात कहते रहे हैं।

NSUI ज्वॉइन के बाद कही ये बड़ी बात

अपने भाषण के दौरान निर्मल चौधरी ने कहा कि युवाओं का विश्वास और उनका हौसला ही उनकी ताकत है। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। वो चाहें एनएसयूआई में रहें या कहीं भी रहें। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए नई दुनिया है और मैं संगठन के साथ मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन पर भी निर्मल चौधरी ने अपनी बात रखी और कहा कि किसानों के साथ आज अन्याय हो रहा है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here