74 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर में शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में तिरंगा फहराया गया. मुख्यालय के मुख्य गेट पर स्थित डॉ. राधा कृष्णन प्रतिमा के सामने हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसीएस पवन कुमार गोयल ने ध्वजारोहण किया
शिक्षा विभाग में हो रहे ऐतिहासिक कार्य
तिरंगा फहराने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पवन कुमार गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र की छांव में राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विभाग में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं. इन कार्यों की बदौलत पिछले कुछ सालों में प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है. पवन कुमार गोयल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए इस गति को बनाए रखने के लिए कठोर परिश्रम और लगन से अपना योगदान जारी रखने का आह्वान किया. इसके साथ ही पवन कुमार गोयल ने पिछले कुछ सालों में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुभव साझा किए. साथ ही आने वाले समय में शिक्षा के ढांचे को और कैसे मजबूत किया जाए इस पर सभी को मिलकर प्रयास करने का भी आह्वान किया.
झंडारोहण कार्यक्रम में गणमान्य रहे मौजूद
74 वें गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम में डॉ. मोहन लाल यादव आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, भास्कर शर्मा निदेशक संस्कृत शिक्षा, डॉ. अनिल पालीवाल अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक और राकेश गुप्ता सहित स्कूल शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में समारोह में मौजूद रहे. सचिव, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल राजेन्द्र हंस ने समारोह का संचालन किया. इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों एवं कार्मिकों ने एक दूसरे को 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया.
हर साल शिक्षा संकुल में आयोजित होता कार्यक्रम
शिक्षा संकुल में हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल होते हैं.