राजस्थान की राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी दिनों से फरार चल रहे गैंगरेप के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि फरवरी 2019 पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कालाडेरा दादर बावड़ी निवासी कानाराम बलाई और हाथोज निवासी सुशील ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मुकदमा दर्जन होने के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. तभी से पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस की आरोपियों से पुछताछ जारी है।