चौक टीम, अलवर। अभी राजधानी जयपुर में रेप पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ ही रही है, कि इसी बीच अलवर में एक मरीज से दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके के हरीश हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती 24 वर्षीय एक महिला के साथ नर्सिंगकर्मी ने रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। मामले का खुलासा होने के बाद जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो उसमें आरोपी महिला के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
महिला ने वार्ड बॉय पर रेप करने का आरोप लगाया
दरअसल, घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शिवाजी पुलिस थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि सोमवार की शाम को अस्पताल में एक महिला मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। महिला ने वार्ड बॉय पर रेप करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आईसीयू वार्ड में पर्दे लगाता नजर आ रहा है, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया की सोमवार रात करीब साढ़े तीन बजे नर्सिंगकर्मी चिराग यादव आईसीयू में आया और उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसे नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके कपड़े खोल दिए और फिर उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी नर्सिंग कर्मचारी चिराग यादव तिजारा थाना इलाके के ढाकी बंधडा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। पीड़िता बड़ौदा मेव थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है।
पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू
शिवाजी पार्क थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि बड़ौदा मेव थाना इलाके की एक महिला ने अस्पताल के आईसीयू में भर्ती होने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना होना बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।
पुलिस कर रही जांच- अस्पताल प्रबंधन ने कहा
हरीश अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ रेप करने का मामला सामने आने के बाद मीडिया को सीसीटीवी फुटेज देने से मना कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल इंचार्ज लेवस गुप्ता ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। वार्ड बॉय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकता हूं।