चाहे प्रतियोगी परीक्षाओं की बात हो या फिर कॉलेज की परीक्षाएं. फरवरी का महीना परीक्षाओं से भरा हुआ रहने वाला है. 4 फरवरी से 1 मार्च तक तीन प्रतियोगिता परीक्षाओं के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी के फर्स्ट सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है. लेकिन अब ये परीक्षाएं परीक्षार्थियों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का टकराव होने के चलते अब परीक्षार्थियों ने विद्यार्थियों का राहत करने की मांग तेज कर दी है.
9 फरवरी से शुरू हो रही सेमेस्टर की परीक्षाएं
राजस्थान विश्वविद्यालय की फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है. फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होंगी. परीक्षाओं का टाइम टेबल राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 28 जनवरी को जारी किया था. लेकिन अब फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के सामने मुसीबत ये खड़ी हो गई है की उनकी परीक्षाओं के दौरान तीन बड़ी परीक्षाओं का आयोजन होगा. जिसके चलते परीक्षा तिथियों में भारी टकराव होने से परीक्षार्थियों की मुसीबत बनेगी.
फरवरी में तीन बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं
फरवरी के महीने में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दो बड़ी प्रतियोगिता की परीक्षा आयोजित होने जा रही है. जिसमें सीईटी ओर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा है. इसके साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा ( CET सैकेंडरी स्तर ) परीक्षा का आयोजन 4,5 फरवरी और 11 फरवरी को होगा तो वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक होगी. इसके साथ ही आरपीएससी की ओर से 12 फरवरी से 15 फरवरी तक संस्कृत शिक्षा विभाग में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.
कौनसी तारीख पर परीक्षा तिथियों में हो रहा टकराव
11 फरवरी को फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा होगी. वहीं 11 फरवरी को सीईटी परीक्षा आयोजित होगी. 13,14,15 फरवरी को फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन होगा वहीं 13,14,15 फरवरी को संस्कृत शिक्षा विभाग सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का आयोजन प्रस्तावित है. इसके साथ ही 1 मार्च को फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित होने जा रही है इसके साथ ही 1 मार्च को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण का आयोजन किया जाएगा.