चौक टीम, जयपुर। शंभू बार्डर पर मंगलवार को जवान और किसान एकबार फिर आमने-सामने दिखे। पुलिस की ओर से दिल्ली कूच रोकने के लिए किसानों पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार की गई। वहीं शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले फेंकने आए ड्रोन को किसानों ने पतंग से फंसा लिया। जिसके बाद काफी देर तक ड्रोन उससे जूझता रहा और बाद में वापस जाना पड़ा। बता दें लाख प्रयास कि बाद भी किसान अभी तक बैरिकेडिंग तोड़ने में नाकाम रहे। इस दौरान पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार के साथ रबर की गोलियां चलाई गईं, जिसमें कई किसान जख्मी हो गए।
वहीं इससे पहले पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों की मंगलवार को हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस से भिड़ंत हुई। बैरिकेडिंग और तारबाड़ के साथ अवरोध हटाने पर पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछार की और ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े। इसमें कई किसान घायल हो गए। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए। जवाब में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों से कुछ बैरिकेड भी तोड़ दिए। किसान दिल्ली पहुंचने की जिद पर अड़े हैं। जबकि सरकार उन्हें रोकने के लिए हर कदम उठा रही है।
पंजाब की सीमा में ड्रोन की मार
आंदोलनकारियों की उग्र होती भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने ड्रोन से भी आंसू गैस के गोले छोड़े। देखते ही देखते वह ड्रोन से पंजाब की सीमा में घुस गए और पंजाब पुलिस की चौकी के कुछ ही दूरी तक जाकर भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया। यह मामला पंजाब के आलाधिकारियों तक पहुंचा तो हरियाणा पुलिस से बातचीत कर उस पर रोक लगाई। उसके बाद ड्रोन ने निर्धारित सीमा तक ही आंसू गैस के गोले दागे।
किसानों के साथ आज सरकार की वार्ता
बताया जा रहा है कि आज यानी बुधवार की शाम केंद्र के साथ किसानों की मीटिंग हो सकती है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के मंत्री चंडीगढ़ आकर किसानों के साथ फिर बैठक कर सकते हैं। किसानों के अनुसार, केंद्र की तरफ से मीटिंग की कॉल आई है। इसके बाद किसानों ने शाम तक कूच रोक दिया है। बैठक के नतीजे पर आगे की रणनीति बनेगी।
हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
किसानों के प्रदर्शन के कारण हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। लोगों से कहा गया है कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला, बरवाला, दोसड़का, बराड़ा, बबैन, लाडवा, पिपली, कुरुक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344) , लाडवा, इंद्री, करनाल होते हुए दिल्ली पहुंचे। इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), बरवाला, पंचकूला होते हुए अथवा करनाल, पिपली, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दोसड़का, बरवाला, पंचकूला होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचे।
अब कल पंजाब में होगा रेलवे ट्रैक जाम
किसान आंदोलन के बीच पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि पंजाब भर में कल यानी 15 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने, उनके ऊपर आंसू गैस छोड़ने और लाठी चार्ज के विरोध में यह फैसला लिया है। भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह उग्राहां ने यह ऐलान किया है। हालांकि, भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन का हिस्सा नहीं है।
चढूनी बोले- वह पंजाब के किसानों के साथ
किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि ये कोई पाकिस्तान का बॉर्डर नहीं जो सरकार आंसू गैस के गोले और गोलियां चला रही है, वे पूरी तरह से पंजाब के किसानों के साथ हैं। इस मसले पर कल बुधवार को पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है।