चौक टीम, नोहर। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकार डॉ.भरत ओला आज जयपुर बुकमार्क की ओर से आयोजित सतरंगी रेनबो रीडिंग्स में राजस्थानी में यौनिकता विषय पर लिखे अपने साहित्य पर अनुभव साझा करेंगे। जयपुर के होटल क्लार्क में आज शाम 4:00 बजे आयोजित होने वाले इस सत्र को सुनने के लिए श्रोताओं 3500 रुपए देने होंगे।
श्रोता जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की साइट पर जाकर ऑन लाइन टिकट बुक कर सकते हैं। जयपुर बुकमार्क की निदेशक मनीष चौधरी के अनुसार इस विशेष सत्र में भरत ओला के साथ प्रसिद्ध प्रकाशक अदिति, युवा कहानीकार किंशकु और समालोचक चिंतन अपने विचार साझा करेंगे। विश्व प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भरत ओला का अगला सत्र 5 फरवरी को होगा।
आपको बता दें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17वां संस्करण एक फरवरी से होटल क्लार्क्स आमेर में शुरू होने वाला है। भव्य साहित्यिक समारोह में 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार भाग लेंगे और 16 भारतीय और आठ अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएंगी। भारतीय भाषाओं में असमिया, अवधी, बंगाली, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, टोडा, उर्दू और बंजारा भाषा – लामानी (लंबाडा) शामिल हैं। इस वर्ष भी फेस्टिवल की डेकोर थीम ‘उत्सव’ रखी गई है। ‘उत्सव’ राजस्थान के रंगों का जश्न मनाना और उज्जवल रंगों का प्रदर्शन है।