चौक टीम, जयपुर। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में हाल ही में कई जगह रायशुमारी के दौरान मारपीट और हंगामें की घटनाओं के बाद अब ताजा मामला सामने आया है. सोमवार को आदर्श नगर विधान सभा क्षेत्र के दावेदारों की रायशुमारी के लिए रामगंज और आदर्श नगर ब्लॉक की बैठक बुलायी गई थी. बैठक में कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच जम कर लड़ाई हुई जिसमें बात लात घूंसे तक पहुँच गई. हैरानी की बात ये है की ये सब जब हो रहा था तब जयपुर की पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा और शहर कांग्रेस अध्ययक्ष आर आर तिवारी वही मौजूद थे. मारपीट में कई कार्यकर्ता घायल हो गये .
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज़िले के पर्यवेक्षक और उत्तर प्रदेश से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा के साथ शहर अध्यक्ष आर आर तिवारी सोमवार को जनता कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र में दावेदारों की रायशुमारी के लिए पहुंचे थे.
रायशुमारी रोकनी पड़ी, कांग्रेस अध्यक्ष पर उठे सवाल
बैठक के दौरान आदर्श नगर से दावेदारी जता रहे कांग्रेस नेता अफजल ने रामगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की नियुक्ति पे सवाल खड़े करते हुए कहा कि, भाजपा कार्यकर्ता रहे ग़ुलाम मुस्तफ़ा को ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया. जिसको सुनते ही ब्लॉक अध्यक्ष एवं बाक़ी के लोग आग बबूला हो गये और जम के कहासुनी होने लगी. बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गये. हालांकि कई लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन बात वही नहीं रुकी और बात इतनी बढ़ गई कि रायशुमारी वहीं रोकनी पड़ी.
नारेबाज़ी से नाराज़ पर्यवेक्षक, दी यह नसीहत
खबर यह भी आ रही है कि हंगामे के बीच लोग नारेबाज़ी करने लगे जिससे पर्यवेक्षक नाराज़ हो गये. उन्होंने सब को शांत होने कहा और नसीहत दी कि कोई व्यक्ति विशेष के पक्ष में नारेबाज़ी ना करे और फिर भी अगर कोई नहीं माना तो उसको अनुशाशनहीनता माना जाएगा. इन सब पे कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि उन्होंने सही मुद्दा उठाया था. उनके साथ ग़लत हुआ और मारपीट की गई. आपको बता दें उनका यह भी कहना है कि उन्होंने ग़ुलाम मुस्तफ़ा सहित अन्य 4 लोगो के ख़िलाफ़ आदर्श नगर थाने में केस दर्ज कराया है.