Homeभारतराजस्थानजब मंच पर आमने- सामने हुए बुआ-भतीजा

जब मंच पर आमने- सामने हुए बुआ-भतीजा

अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में पहली बार अल्बर्ट हॉल पर हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह में दोनों पार्टियों के कई दिग्गज राजनेता शामिल हुए। इस समारोह में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।

वहीं विपक्ष पार्टी से बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुई। इस समारोह को कई लम्हों ने हमेशा के लिए यादगार बना दिया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब ज्योतिरादित्य मंच पर आए तो वसुंधरा ने उन्हें बेहद विनम्रता से गले लगाया। राजे ने अपने भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को आशीर्वाद देते हुए जीत की बधाई दी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वसुंधरा राजे से मुलाकात की। इस मौके पर वसुंधरा गहलोत और पायलट से भी मिली और जीत की बधाई दी। 

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here