अजमेर। सरकार ने अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे कर लिए हैं। सरकार के 4 साल पूरे होने पर अजमेर स्थित राजकीय संग्रहालय में विकास प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सरकार की ओर से चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया। प्रदर्शनी देखने वालों की भीड़ शनिवार को भी रही।
इसके साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने भी सरकार के विकास कार्यों की प्रदर्शनी देखी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना सभी ने की। प्रदर्शनी रविवार को भी शाम 6:00 बजे तक खुली हुई है। जहां पर आज भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं। सरकार की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में चिरंजीवी योजना, ग्रामीण ओलंपिक, शहरी रोजगार गारंटी योजना, निशुल्क स्कूटी वितरण योजना, स्पोर्ट्स कोटे से नौकरियां इसके अलावा महिलाओं के लिए उड़ान योजना के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना की सराहना हो रही है।
इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और आगंतुकों को उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होने से लोगों को इसका लाभ तुरंत मिल सकेगा।