24 दिसम्बर 2022 को रद्द की गई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के ग्रुप-सी और डी के सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी होने जा रहा है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही इस परीक्षा को लेकर इस बार आरपीएससी कोई कोताही बरतते हुए नजर नहीं आ रहा है. आरपीएससी की ओर से परीक्षा को लेकर सभी जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं तो वहीं 29 जनवरी को परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा. परीक्षा में करीब 3 लाख 74 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
28 जिलों में होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
आरपीएससी की ओर से 29 जनवरी को दो पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. पंजीकृत अभ्यर्थी आरपीएससी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. दो पारियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर 28 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को कोई परेशानी होने पर कंट्रोल रूम के नम्बर पर सम्पर्क किया जा जा सकता है.
परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही दिया जाएगा प्रवेश
परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा. जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी तो वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहली पारी में ग्रुप-सी की विज्ञान और पंजाबी विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन होगा वहीं दूसरी पारी में ग्रुप-डी संस्कृत और गणित विषय के सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. सुबह की पारी के प्रवेश जहां 9.30 बजे तक ही दिए जाएंगे तो वहीं दूसरी पारी की परीक्षा के प्रवेश दोपहर 1.30 बजे तक ही दिए जाएंगे. इसके बाद परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे. तय समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
24 दिसम्बर को क्यूं रद्द हुई थी परीक्षा
आरपीएससी की ओर से आयोजित सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में 24 दिसम्बर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा का पेपर आउट होने के चलते परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था. गौरतलब है की 24 दिसम्बर को सुबह जालोर से उदयपुर जा रही बस में पेपर होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बस पर कार्रवाई करते हुए 46 अभ्यर्थियों के पास से पेपर पाया था. पुलिस की कार्रवाई के बाद 24 दिसम्बर को सुबह 9 बजे होने वाली इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था.